हिमाचल में लोकसभा की चारों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी क़रीब 2 लाख की लीड से आगे चल रहे हैं। इसी बीच ये कहना बिलकुल ग़लत नहीं होगा कि इस बार हिमाचल में मोदी लहर खूब बही। यहां तक इस बार इस मोदी लहर ने सभी 68 विधानसभाओं में लोगों पर छाप छोड़ी और लोगों ने सीधे मोदी के नाम पर ही वोट किया।
जानकारी के मुताबिक, इस बार 68 विधानसभाओं में बीजेपी को लीड मिली है। यहां तक कांग्रेस के गढ़ रहे हरोली में बीजेपी 31 हज़ार, सुजानपुर में बीजेपी 22 हज़ार, वीरभद्र सिंह के क्षेत्र अर्की में 23 हज़ार की लीड पर है। ऐसे में ये कहना ग़लत नहीं की हिमाचल में मोदी लहर ने खूब असर किया है। मतदान के दिन तो वोटिंग करने पहुंचे लोग सिर्फ कहते ही सुनाई दे रहे थे कि इस बार मोदी को वोट देंगे। लेकिन अब जो नतीजे सामने आ रहे हैं उससे लग रहा है कि लोगों ने मोदी के नाम पर जमकर वोट किया है।