शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सभी 11 मंत्री सचिवालय रवाना हो चुके हैं और वहां अब मंत्री पद ग्रहण करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि कुछ देर में इन मंत्रियों को उनके विभाग दिए जा सकते हैं औऱ इससे पहले पुराने नेता कोई बैठक कर सकते हैं।
बताया तो ये भी जा रहा है कि बीजेपी बुधवार शाम तक कैबिनेट मीटिंग भी कर सकती है, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। लिहाजा, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, बताया जा रहा है कि डिपार्टमेंट देने के तुरंत बाद ही सीएम जयराम अपने मंत्रियों के साथ एक्शन मोड एक्टिवेट कर देंगे।
वहीं, शपथ समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली रवाना हो चुके हैं। इसके अलावा सभी राज्यों के मुख्यमंत्री औऱ केंद्रीय मंत्री भी अपने आगामी कार्यक्रमों की ओर रूख कर चुके हैं।