प्रदेश सरकार में खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के विभाग को किये गए वादे पूरी तरह फ़ेल साबित हो रहे हैं। प्रदेश सरकार को सत्ता में आए 1 साल का वक़्त होने को हो और अभी प्रदेश में विभिन्न खेलों में कोचिस की भर्ती नहीं की गई। हालांकि, इसके लिए खेल मंत्री गोविंद सिंह ने 31 मई 2018 का फाइनल अल्टीमेटम भी दे रख़ा था, लेकिन वे सब हवा हवाई हो गया।
अब ऊना पहुंचने पर खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने एक बार फिर कोचिस की भर्तियों की बात की है। क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत करते हुए गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि विभाग द्वारा कोचिस की नियुक्तियों के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। जल्द ही इनकी नियुक्तियां होंगी और कोई पद खेल विभाग में खाली नहीं बचेगा। खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार नई पॉलिसी भी तैयार कर रही है।
ग़ौरतलब है कि प्रदेश में काफी समय से NIS कोचिस के कमी चल रही है। एक ओर तो सरकार खेलों को बढ़ावा देने की बात करती है, वहीं कोचिस की कमी अभी तक पूरी नहीं की गई। सरकार में खेल मंत्री ने इसे लेकर 112 कोचिस की भर्तियां करने की बात भी कही थी। लेकिन अभी तक पद नहीं भरे गए।