कांगड़ा के ज्वालामुखी में चल रही पवन राणा और रमेश धdवाला के बीच की आग ओर अधिक सुलगती नज़र आ रही है। दोनों के बीच की जंग राजनीतिक गलियारों में ख़ूब चर्चा का विषय बनी हुई है। इसी कड़ी में योजना आयोग के उपाध्यक्ष रमेश ध्वाला ने संगठन के मुखिया को तालमेल के साथ आगे बढ़ने की नसीहत दी है। ध्वाला ने कहा कि मुझे किसी से कोई नाराज़गी नहीं है। 20 साल से सक्रिय राजनीति में हूं और छोटे-मोटे झगड़े घर में होते रहते है।
मैंने सिर्फ अपनी बात रखी थी और मुख्यमंत्री से आश्वासन मिलने के बाद कोई बयान नहीं दिया। संगठन का काम पार्टी को संगठित रखने का काम है। मुख्यमंत्री के कहने पर बोलना बन्द कर दिया है लेकिन कुछ चमचे मामले को तूल दे रहे हैं। संगठन के मुखिया जातिवाद और लोगों बांटने का काम कर रहे हैं। मुझे कोई मनिस्ट्रिया नहीं हुआ और मैं किसी के पास मंत्री पद की सिफारिश लेकर नहीं गया।