नूरपुर से बीजेपी विधायक ने केसीसी बैंक पर एक बार फिर सवाल उठाए हैं। तंज कसते हुए राकेश पठानिया ने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने केसीसी बैंक का पौधा रोपण किया और उसका बड़ा बटवृक्ष बना दिया। इसकी स्थिति आज से बद से बदत्तर हो चुकी है। पूर्व सरकार ने केसीसी में बने बोर्ड को फर्श पर ग़िराने की कोई क़सर नहीं छोड़ी।
पठानिया ने कहा कि आज बैंक बुरे स्तर से गुजर रहा हैं और NPA साढ़े 17-18 प्रतिशत पर चला गया है। यही वजह है कि मेरी ओर से इस मुद्दे को न केवल विधानसभा बल्कि हाईकोर्ट में भी उठाया गया। विधानसभा में मुद्दा उठाने के बाद इस बोर्ड को भंग किया गया। हाली ही में हाईकोर्ट का इस मसले पर फ़ैसला आया है, जिसमें साफ लिखा है कि बैंक कभी भी बंद हो सकता था।
पठानिया ने मांग करते हुए कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि इसके लिए ज़िम्मेदार शख़्स के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सीबीआई जांच की जाए। चूंकि कांगड़ा कॉपरेटिव सहकारी बैंक लोगों का लोगों द्वारा लोगों के लिए बनाया गया था। लेकिन आज ये बैंक ख़ास लोगों के लिए बनकर रह गया है और आम लोग काफी पीछे छूट गये हैं।