Follow Us:

चुनाव लड़ने के लिए शांता तैयार, कहा- मैं 85 वर्ष का ऩौजवान हूं जहां भी खड़ा कर दो

मृत्युंजय पुरी |

अपने चुनाव लड़ने पर अभी तक सस्पेंस ग़हराने वाले हिमाचल प्रदेश के कागड़ा संसदीय से सांसद शांता कुमार ने आख़िरकार अपने मन की बात मीडिया के सामने कह ही दी। शनिवार को मीडिया से बातचीत में शांता ने कहा कि हाईकमान अग़र मुझे टिकट देता है वे चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि मैं ये भी चाहता हूं कि हर हालात में केंद्र में सरकार बने और इसके लिए मोदी मुझे जहां खड़ा करेंगे मैं उसी मोर्चे को सही से संभालूंगा। मैं 85 वर्ष का नौजवान हूं मुझे जहां चाहे वहीं खड़ा कर सकते हो। ये देखें वीडियो—

याद रहे कि सांसद शांता कुमार ने अभी तक अपने चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बनाए रखा था। कभी वे कहते हैं कि चुनाव नहीं लड़ना है तो कभी हाईकमान पर फैसला छोड़ते हैं। वहीं, इनके चुनाव लड़ने या न लड़ने का बीजेपी को जरूर फ़र्क पड़ने वाला है, जिसके मद्देनज़र सांसद के बयान प्रदेश की जनता ही नहीं बीजेपी को भी कन्फ्यूजिंग करते जान पड़ रहे हैं। यहां तक कि शांता कुमार ने 2014 में भी आख़िरी चुनाव की बात कही थी।