कोरोना महामारी के इस बुरे वक़्त में केंद्र और प्रदेश सरकार पूरी तरह फिसड्डी साबित हो रही हैं। लेकिन भाजपा के नेता ये सब मानने को तैयार नहीं और अपने ही नेतृत्व करने वाले नेताओं की तारिफ़ करते नहीं थक रहे। अब हिमाचल के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कोरोना से लड़ने में जयराम सरकार और मुख्यमंत्री की खूब तारिफ की है।
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वयं फील्ड का दौरा कर और जनता का फीडबैक लेकर काम कर रहे हैं। ये एक सराहनीय कदम है। सरकार की यह कार्यप्रणाली अपने आप में ही सरकार की गंभीरता को दिखाता है। हाल ही में जिस प्रकार से कोविड-19 के नियम को और सख्त किया गया है यह जनहित में है। जनता इन सभी नियमों का पालन करें और इस महामारी के समय अपने और अपने परिवार के सदस्यों को बचाने का प्रयास करें।
हिमाचल सरकार कोरोना महामारी से निपटने और कोविड मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रभावी काम कर रही है। राज्य सरकार ने प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सा ऑक्सीजन की निगरानी और भंडारण के लिए ऑक्सीजन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने के लिए आप 01772623507 पर कॉल कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस संकट के समय भगवान सद्बुद्धि प्रदान करें। उन्होंने काग्रेस नेताओं से आग्रह किया कि कांग्रेस पार्टी इस संकट की घड़ी में कोविड-19 से लड़ने के लिए जनता और सरकार का सहयोग करें और राजनीति करने का प्रयास ना करें।