Follow Us:

निर्वाचन विभाग का सत्ती को नोटिस, 24 घंटे में देना होगा जवाब

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर निर्वाचन विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विभाग ने सत्ती को इस बयान के मद्देनज़र एक नोटिस जारी किया है, जिसके तहत उन्हें 24 घंटे के भीतर इस संदर्भ में जवाब देना होगा।

सत्ती के जवाब के बाद ही विभाग अपनी अगली कार्रवाई करेगा। नोटिस जारी करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से सतपाल सत्ती के बयान के बारे में जानकारी हासिल हुई है जिसके आधार पर यह नोटिस जारी किया गया है। अगले 24 घंटे में यदि वे उचित जवाब देने में सफल नहीं हुए तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई होगी।

ग़ौरतलब है कि 13 अप्रैल को सोलन के बद्दी में बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने राहुल गांधी को गाली निकाली थी। हालांकि उसके बाद उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि वे किसी सोशल मीडिया का वाक्या सुना रहे हैं। लेकिन जब वे वाक्या सुना रहे थे तो उनके सामने हज़ारों लोग, महिलाएं, बच्चे मौजूद थे और उन्होंने सरेआम सबके सामने अभद्र भाषा का उपयोग किया।