शिमला के पीटरहॉफ में होने वाली बीजेपी कार्यसमिति की शुक्रवार को समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्ष मंत्री राजीव सैजल ने की और इस दौरान सभी समितियों से बैठक के लिए सुझाव लिए गए।
इस दौरान राजीव सैजल ने कहा कि कार्यसमिति में लग भग 350 डेलिगेट भाग लेंगे। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति तय की जाएगी और इस कार्यसमिति के बाद सभी जिलों और मंडलों में कार्यसमिति का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को हुई बैठक में व्यवस्थाओं को लेकर विशेष चिंतन हुआ है।
याद रहे कि आगामी 19 और 20 सितंबर को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक करने जा रही है। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, प्रभारी मंगल पांडेय समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे और इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव पर रणनीति तैयार की जा सकती है।