हिमाचल प्रदेश बीजेपी ने कांग्रेस के ईवीएम के बयान पर फिर जवाब दिया है। बीजेपी प्रवक्ता हिमांशु मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लकीर की फकीर बन गई है, हर चुनावों में हार के बाद उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचता तो वे ईवीएम को लेकर बैठ जाते हैं। यदि सचमुच ईवीएम में गड़बड़ी होती तो कांग्रेस एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाती।
मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का ईवीएम पर आरोप लगाना उनकी संकीर्ण मानसिकता का परिचायक है। इन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को केवल 21 सीटें ही मिली हैं और कांग्रेस अपना विपक्ष नेता भी नहीं बना पाई। 7479 बूथों पर केवल कांग्रेस को 2 हजार बूथों पर बढ़त मिली है, जबकि बाकियों में बीजेपी का नाम चल रहा है। यही वजह है कि कांग्रेस आज मुद्दाहीन पार्टी बनकर रह गयी है।
(आगे खबर के लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)
इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि कांग्रेस चुनावों में हार के सदमे से बाहर नहीं निकल पाई है, इसलिए वे तथ्यहीन तरीके अपना रहे हैं। प्रदेश में 12 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना हास्यपद है। 12 लाख तो क्या वीरभद्र सरकार ने 12 हजार युवाओं को भी बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया।