सदन में बजट चर्चा के दौरान सीमेंट की महंगे दामों पर खूब चर्चा हुई। नालागढ़ से विधायक लखविंदर सिंह राणा ने इस सवाल को सदन में उठाया और पूछा कि सीमेंट की पैदावार होने के बावजूद यहां सीमेंट के दाम आसमान क्यों छू रहे हैं…??
इसपर जयराम सरकार में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने इस बात को कबूलते हुए कहा कि किराया ज्यादा होने के कारण हिमाचल में सीमेंट के दाम कुछ अधिक है, लेकिन सीमेंट कंपनियों से बात की जाएगी और इसे कम करने के प्रयास किए जाएंगे।