Follow Us:

बजट चर्चा के दौरान विपक्ष का वॉकआउट, सरकार पर लगाया आरोप

समाचार फर्स्ट |

सत्र के दौरान मंगलवार को एक बार फिर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया। विपक्ष ने ये वॉकआउस किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी को लाडा (लोकल एरिया डिव्लपमेंट) का चेयरमैन न बनाने के विरोध में किया।

बजट चर्चा के दौरान जगत सिंह नेगी ने सरकार पर आरोप लगाए कि जनजातीय क्षेत्रों के लोगों से सरकार ने अन्याय किया है। लाडा का चेयरमैन स्थानीय विधायक होता है, जबकि सरकार ने लाहौल स्पीति से चेयरमैन चुना है। जवाब ना मिलने के विरोध में विधायक ने वॉकआउट किया जिसके बाद पूरा विपक्ष दल बाहर आ गया। हालांकि, स्पीकर ने व्यवस्था की ये वॉकआउट सिर्फ विधायक का ही माना जाएगा।

इससे पहले विधायक नेगी ने सरकार के बजट को फेल करार दिया। नेगी ने कहा कि बजट में युवाओं, वित्तीय प्रबंधन के बारे में कोई जिक्र नहीं है। 2 महीने में सरकार 2 हजार करोड़ा का कर्ज ले चुकी है। सरकार ने सिर्फ गायों की चिंता की है, जबकि आम जनता, किसानों को कुछ राहत नहीं मिली। विधायक ने यहां तक कह दिया कि बजट में सरकार द्वारा गायों का ही ख्याल रखा गया है और ऐसे में बीजेपी का नाम भारतीय गौवंश पार्टी होना चाहिए।