प्रश्नकाल के बाद रामपुर के कांग्रेस विधायक नंद लाल ने पॉइंट ऑफ आर्डर में मंडी देवता के नाम पर छुआछूत का मामला उठाया। उन्होंने पूछा कि भाजपा के समय में ऐसे मामले सामने क्यों आ रहे हैं। इस पर सदन तपा भी ओर विपक्ष ने मामले की कड़े शब्दों में निंदा की।
इसी बीच मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि मामले में भाजपा का नाम घसीटना सही नहीं है। ऐसे मामले दुर्भाग्यपूर्ण हैं। इसकी वह निंदा करते हैं और सभी दलों को इसकी निंदा करनी ही चाहिए। बल्ह के कुल देवता के कार्यक्रम में जातीय भेदभाव का ताजा मामला भी निंदनीय है। इसको लेकर मामला भी दर्ज़ कर लिया गया है। मामले की जांच के साथ कार्यवाही भी की गई है। मानवीय दृष्टिकोण से ऐसी घटनाएं नही होनी चाहिए।
(आगे ख़बर के लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)
इस पर विपक्ष बिफ़र गया और सदन से वॉकआउट कर दिया। विपक्ष के साथ सीपीआईएम विधायक राकेश सिंघा ने भी सदन से वॉकआउट कर दिया। वॉकआउट के बाद विपक्ष फ़िर से सदन में लौटा तो मुख्यमंत्री के बयान से बिफ़र गया और हंगामा करने लगा और सदन में ही नारेबाजी शुरू कर दी। दोनों तरफ से हंगामा जारी है।