हिमाचल प्रदेश के बजट सत्र में सबसे पहले राज्यपाल का अभिभाषण हुआ। इस दौरान राज्यपाल ने प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल को बताया। आचार्य देवव्रत ने कहा कि सरकार ने एक साल में बेहतरीन काम करते हुए सबका साथ-सबका विकास को आधार बनाकर अपने वादे पूरे किये हैं। उत्पादन की लागत का 150 प्रतिशत किया जाना खरीद का किसानों के लिए प्रयास, इसके साथ ही 9000 किसानों को प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण दिया और 3000 किसानों ने इसे अपनाया।
राज्यपाल ने कहा कि बागवानी में प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए मौसम आधारित बीमा बनाकर 18 करोड़ 86 लाख का अनुदान दिया गया। लागत कम करने के लिए कर अधिनियम 1999 के अंतर्गत सेव और सब्ज़ियो की ढुलाई कर मुक्त की गई। जनमंच के तहत 24 हज़ार से ज्यादा शिकायतों का समाधान किया गया। एकल खिड़की योजना के तहत दस विभागों को जोड़ा गया है जिससे निवेशक हिमाचल में निवेश कर सकते है।
राज्यपाल का अभिभाषण…
- प्रिया सॉफ्टवेयर में सभी पंचायतों का लेखा जोखा रखा जा रहा है
- कुल्लू चम्बा और स्पीति में फंसे सैंकड़ो लोगो को निकाला गया
- नशे को रोकने के लिए स्वापक औषधि नियम के तहत 1000 मामले सामने आए, 1725 लोग गिरफ्तार किए
- 4 लाख 80 हज़ार मृदा कार्ड बनाये गए
- 2018-19 में 1 लाख कृषकों को पीएम कृषि योजना का लाभ दिया
- बागवानी के विकास के लिये राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
- महिलाओं के खिलाफ अपराध से निपटने के लिए गुड़िया ऐप के जरिये 1 हजार से ज्यादा शिकायतें मिलीं
- 1068 स्कूलों में 24 हज़ार छात्राओं को आत्मरक्षा की गुर सिखाये गए
- होशियार हेल्पलाइन में 1325 शिकायतें 1 साल में मिली
- जल ही जीवन है तहत 500 बस्तियों को स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने का लक्ष्य
- शिमला के लिए चाबा से 10 मिलीलीटर पानी आएगा, 1591 हैडपंप लगेंगे
- 113 उद्योग लगेंगे, 3622 करोड़ का निवेश होगा
- हिमाचल में स्टार्ट अप योजना शुरू की, नई राहें-नई मंजिले योजना भी बनाई
- प्रदेश में हवाई सेवाओं के लिए हवाई अड्डों का निर्माण करवाया जा रहा है
- 5 हज़ार से ज्यादा सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों को 600 करोड़ दिया गया
- सक्षम गुड़िया योजना शुरू की गई
- एसी-एसटी को गृह निर्माण के लिए 1 लाख 30 हजार और रिपेयर के लिए 25 हज़ार दिए जा रहे हैं
- 21 करोड़ 87 लाख़ की राशि दी जा रही है