Follow Us:

बजट सत्र: पुलवामा हमले पर सदन में शोक व्यक्त, कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही कल यानी 16 अगस्त तक स्थगित कर दी गई है। शुक्रवार को सदन में मुख्य रूप से पुलवामा हमले पर शोक व्यक्त किया गया और उसके बाद सारे कार्यक्रम को 16 फ़रवरी के लिए स्थगित कर दिया गया। सदन में पक्ष-विपक्ष ने एक साथ श़हीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की।

ग़ौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फ़रवरी को टैरर अटैक हुआ। इस आतंकी हमले में क़रीब 42 जवान शहीद हो गए, जो की एक बस में सवार थे। इन श़हीदों 1 हिमाचल का जवान, 12 उत्तर प्रदेश राज्य सहित बाकी राज्यों के जवान हैं। ये हमला उरी हमले का बाद का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है।