भटियात के विधायक बिक्रम सिंह जरियाल ने शिक्षा मंत्री से पूछा कि प्रदेश में अनुसूचित जाति और जनजाति के गरीब बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। यदि ये सच है तो सरकार छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाने हेतु क्या पग उठा रही है?
जवाब में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि विभिन्न छात्रवृति योजनाओं में अभी तक 34 हज़ार 860 पात्र विद्यार्थियों को 1612.10 लाख रुपए की छात्रवृत्ति राशि से लाभान्वित किया गया। जबकि 2019-20 में 80 हज़ार 204 छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है जिसकी प्रक्रिया जारी है।