बजट सत्र के चौथे दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वित्त वर्ष 2018-19 का बजट पेश कर दिया है। वित्त वर्ष के लिए कुल 41, 440 करोड़ का बजट रखा, जो कि घाटे का आंका गया। बजट में 30,400 करोड़ राजस्व आय और 33,568 राजस्व व्यय है, जिससे 7,821 करोड़ का वित्तीय घाटा रहने का अनुमान है। सरकार चलाने के लिए अब मुख्यमंत्री को 26.64 फीसदी के ऋण के साथ चलना होगा।