धर्मशाला उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी विशाल नैहरिया ने 6 हज़ार के क़रीब वोट से जीत दर्ज की है। यहां कांग्रेस को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस यहां तीसरे स्थान पर आई है जबकि निर्दलीय प्रत्याशी राकेश चौधरी ने दूसरा स्थान हासिल किया है। नैहरिया ने चुनाव अधिकारी से अपना जीत का पर्चा भी ले लिया है।
9वें राउंड में वोटिंग समाप्त हो चुकी थी, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी विशाल नैहरिया 23 हज़ार 498 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। इसके बाद बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले राकेश चौधरी को 16 हज़ार 470 वोट पड़े हैं। इसके बाद कांग्रेस के प्रत्याशी ने कुल 8 हज़ार 212 वोट ही हासिल किए। निर्दलीय प्रत्याशियों में सिर्फ पुनिश शर्मा ने ही 2 हज़ार का आंकड़ा पार किया है बाकि सब प्रत्याशी हज़ार का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं।
वहीं, पच्छाद में उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। छठे राउंड के बाद यहां भाजपा प्रत्याशी 2 हज़ार 195 वोट से आगे चल रही है। उनके ठीक पीछे कांग्रेस के उम्मीदवार लगातार उन्हें टक्कर दिए हुए हैं।