Follow Us:

कैबिनेट: प्रदेश में एजुकेशन पॉलिसी होगी लागू, मंदिरों के खोलने पर नहीं बनी बात

पी. चंद |

जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक ख़त्म हो चुकी है। बैठक में अहम रूप से प्रदेश में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 को लागू करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने हरी झंडी देते हुए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया और कहा कि ये पॉलिसी आने वाले वक़्त में जॉब क्रेटर साबित होगी जो छात्रों को उभरने का और भी मौका देगी। बैठक में शिक्षा मंत्री के नेतृत्व में टास्क फोर्स बनाने का फैसला लिया गया जिसमें 27 मेंबर के साथ स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर होंगे जो इस पॉलिसी को इम्पीलिमेंट करेंगे।

कोरोना को लेकर कैबिनेट में विस्तार में चर्चा हुई। मंत्रिमंडल में फैसला लिया गया कि केंद्र की गाईडलाइन्स के बाद भी प्रदेश में एंट्री के लिए रेजिस्ट्रेशन जरूरी रहेगी। अब टूरिस्ट हिमाचल में 2 दिन के लिए भी रह सकेंगे, जिसके लिए उन्हें 96 घंटे यानी 4 दिन की कोरोना रिपोर्ट जरूरी होगी। इसके साथ ही 10 साल से कम बच्चों का टेस्ट करवाना जरूरी नहीं होगा। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि मंदिरों पर भी कैबिनेट में चर्चा हुई। जल्द एसओपी बनाएंगे और जल्द उसपर फैसला लेंगे।
 
कैबिनेट के फैसले….

  • सोलन के कसौली में खुलेगा सब डिविजनल ऑफिस
  • मुख्यमंत्री युवा निर्माण योजना 2019 लागू होगी, इसके तहत हर विधानसभा क्षेत्र में 2 स्टेडियम बनेंगे
  • एक्साइज एंड टैक्सटेशन डिपार्टमेंट में ड्राइवर के 5 पोस्ट भरें जाएंगे
  • इकोनोमिक एंड स्टेटिस्टीक्ल डिपार्टमेंट में 18 पोस्टें भरी जाएंगी
  • जूनियर टेक्निशीय़न की 3 पोस्टें भरी जाएंगी
  • फीजीयोथेरेपी की 10 पोस्टें भरी जाएंगी। किन्नौर और लाहौल को छोड़कर सभी जिलों में होगी तैनाती
  • शिमला के टुटु में खुलेगा बीडीओ ऑफिस। साथ ही 10 पोस्टें भी भरी जाएंगी
  • प्रदेश में स्काई पार्किंग के लिए अमेंडमेंट की है
  • उद्योगों के लिए इलेक्टरसिटी चार्जिस में बदलाव