नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बीते दो दिनों की घटनाओं पर बोलते हुए कहा कि जिस तरह से सदन में विपक्ष के बाहर जाने के बाद टिप्पणियां की जाती है वे ठीक नहीं है। विपक्ष माफिया के खिलाफ सरकार के साथ मज़बूती से खड़ा है। साथ ही अग्निहोत्री ने कहा कि ऊना के एसपी को हटाया जाए।
इस पर सीएम ने कहा कि विपक्ष सरकार की बातों को सही से नहीं ले रहा है। सरकार केवल अकराजक और आपराधिक लोगों के खिलाफ है, इसमें सरकार का सहयोग भी ज़रूरी है। सरकार सकारात्मक सिक्ज के साथ काम करना चाहती है और डेढ़ साल से ज्यादा के समय मे सरकार ने किसी के खिलाफ भी द्वेष की भावना से काम नहीं किया। इस मामले में भी निष्पक्ष जांच करवाई जा रही है और इसको सुनिश्चित भी किया जाएगा।
सीएम ने कहा की एसपी ऊना वैसे भी एक महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रदेश से बाहर रहेंगे। अब एसपी की इस मामले में भूमिका का सवाल ही नहीं उठता, इसलिए इस विषय मे अब किसी तरह का संदेह विपक्ष को नहीं होना चाहिए। इस तरह से फिलहाल गतिरोध समाप्त होता दिखाई दे रहा है।