Follow Us:

ये दो चेहरे हो सकते हैं जयराम कैबिनेट में शामिल, हाईकमान ने लगाई मुहर!

नवनीत बत्ता |

दिल्ली में चल रही गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बैठक खत्म हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री आज शिमला लौटेंगे और कुछ ही दिनों में दो मंत्रियों का ऐलान कर दिया जाएगा। हाईकमान ने फिलहाल मंत्रियों के नाम पर दो चेहरों पर मुहर लगा दी है लेकिन आखिरी फैसला अभी तक होना बाकी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हमीरपुर जिला को भी नेतृत्व मिलने जा रहा है और कांगड़ा से राकेश पठानिया का मंत्री बनना लगभग तय है। हमीरपुर से विधायक नरेंद्र ठाकुर के नाम पर सहमति बन चुकी हैं। अभी तक मुख्यमंत्री ने भी इसकी औपचारिकता से दूरी बनाए रखी है। लेकिन हाईकमान ने इन चेहरों पर फाइनल मुहर लगभग लगा दी है।

इसी बीच शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी को लेकर संशय बना हुआ था कि उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया जा सकता है। लेकिन प्रदेश बीजेपी में चल रही अंदरुनी लड़ाई के चलते इसपर कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं है। यहां तक कि चर्चाओं को भी हवा हवाई कर दिया जा रहा है। याद रहे कि हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा चल रही थी और इन सब के बीच में कई नामों पर भी चर्चा होती रही।