कैबिनेट बैठक में सरकार ने डेली वेज कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने फैसला लिया है कि कई विभागों में डेली वेज़िस पर जो वर्कर 5 साल पूरा कर चुके हैं, उन्हें भी रेगूलर कर दिया जाएगा। साथ ही 3 साल पूरे कर चुके कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों को रेगूलर किया जाएगा, जो कि 31 मार्च तक या 30 सितंबर तक अपने 3 साल पूरे कर चुके होंगे। हालांकि, अभी तक विभागों में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
कैबिनेट के फैसले…
- 12वीं की साइंस परीक्षा में टॉप करने वाले 10 छात्रों को युवा विज्ञान पुरस्कार के तहत मिलेगी स्कोलरशिप
- कांगड़ा के ज्वाली में खुलेगा सरकारी कॉलेज, साथ ही पोस्टें भी भरी जाएंगी
- कांगड़ा के पटियालकर में खुलेगी डिस्पेंसरी, साथ ही स्टाफ भी रखा जाएगा
- ऊना के थानाकलां और लथियाणी में वेटरनरी डिस्पेंसरी को अस्पताल बनाया जाएगा
- थुरल उप तहसील के जगह बनेगी तहसील, साथ ही स्टाफ भी रखा जाएगा
- सिविल डिफेंस डिपार्टमेंट में होम गार्ड्स की 6 पोस्टें भरी जाएंगी
- सचिवालय में 12 पोस्टे स्वीपर की भरी जाएंगी
- शैलबाला के नाम से ऱखा जाएगा स्कूल कान नाम