Follow Us:

कैबिनेट बैठक में नौकरियों का पिटारा, विभिन्न विभागों में लगी झड़ी!

पी. चंद |

जयराम सरकार ने कैबिनेट बैठक में कई निर्णय लिये। इसके साथ ही मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा का धन्यवाद किया गया। कैबिनेट में ख़ास तौर पर महिलाओं को सरकारी टेस्ट में फीस ने देने का फैसला औऱ SDRF बनाने का फैसला लिया गया।

कैबिनेट बैठक के फैसले…

  • 9वीं, 10वीं में पढ़ रहे बच्चों को मिलेंगी किताबें
  • योजनाओं के तहत दी जाने वाली राशि में इजाफा
  • 10 सब्जी मंडियों को e-NAM से लिंग किया जाएगा, इसके तहत किसानों को सही दाम मिलने की संभावना रहेगी
  • HAS की 10 पोस्टें भरी जाएंगी
  • 174 पोस्टें पुलिस विभाग में भरी जाएंगी
  • मंडी मेडिकल कॉलेज में अलग अलग विभाग की 7 पोस्टें भरी जाएंगी
  • IGMC शिमला में 2 पोस्टें भरी जाएंगी
  • चिच्योट के बैला गांव में खुलेगा हेल्थ सेंटर, साथ में 6 पोस्टें भी भरी जाएंगी
  • मंडी के नगवां में CHC खुलेगा और साथ ही 19 पोस्टें भरी जाएंगी और 50 बेड भी दिए जाएंगे
  • एक्साइज एंड टैक्सटेशन विभाग में 50 पोस्टें भरी जाएंगी
  • डीसी शिमला में JoA की 25 पोस्टें भरी जाएंगी
  • सराली स्टेशन सोलन में 13 पोस्टें भरी जाएंगी
  • खालिनी शिमला और लोहारा मंडी में हेल्थ सब सेंटर खुलेंगे
  • IPH विभाग में 5 पोस्टें भरी जाएंगी
  • जिला पर्यटन विभाग का चंबा में ऑफिस खुलेगा, साथ ही 23 पोस्ट भी भरी जाएंगी
  • कैबिनेट ने दी मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी को विदाई, 31 को होंगे रिटायर