जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक क़रीब 1 घंटे बाद ख़त्म हो चुकी है। बैठक में अहम रूप से पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय में 40 पोस्ट अस्सिटेंस प्रोफेसर (कॉन्ट्रैक्ट) के भरने को मंजूरी मिली है। साथ ही थुरल अस्पताल में 29 पोस्टें भरी जाएंगी। इसके अलावा हवलदार इंस्ट्रक्टर के 6 पद और कंपनी कमांडर के 4 पद भरे जाएंगे।
कैबिनेट बैठक के फैसले…
- ऊना के बसदेहरा में खंड चिकित्सा कार्यालय खोला जाएगा और 3 पद भरे जाएंगे।
- बस कंडक्टर वर्ग-III लिपिक वर्गीय सेवाएं के पदों के लिए भर्ती को मंजूरी मिली है।
- पशु चिकित्साल की 112-04 बिघा जमीन AIIMS को दी
- थुरल अस्पताल में 100 बेड की व्यवस्था दी जाएगी
- गरली का वेटरनरी अस्पताल बनेगा सब डिविजनल अस्पताल और साथ ही पोस्टें भी भरी जाएंगी
- 2016 के प्रेस रूल्स के अंतर्गत पहचान और एक्रीडिशन के लिए संशोधन किए जाएंगे
- इंटेलिजेंस ब्यूरो में पुरानी गाड़ियों की जगह नई ख़रीदी जाएंगी
- जुब्बल में खुलेगा अग्निशमन स्टेशन
- चंबा में उपस्वास्थ्य केंद्र खोलने को मंजूरी और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का 1 पद भरा जाएगा।