Follow Us:

कैबिनेट बैठक ख़त्म, 2322 पदों को आउटसोर्स के आधार पर भरने की सैद्धांतिक मंजूरी

पी. चंद |

जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक क़रीब 4 घंटे बाद ख़त्म हो चुकी है। बैठक में अहम रूप से 2322 पदों को आउटसोर्स के आधार पर भरने की सैद्धांतिक मंजूरी का फैसला लिया गया। इसके साथ ही सरकार ने 2019 के इन्वेस्टर मीट के लिए राष्ट्रीय उद्योग के रूप में CII का चयन करने का फैसला लिया।

कैबिनेट बैठक के फैसले…

  • सभी जिलों की पुलिस के लिए ख़रीदी जाएंगी बोलेरो गाड़ियां
  • पंचायत इंसपेक्टर के 6 पोस्ट भरे जाएंगे
  • ग्रेड-1 इंस्पेक्टर की 3 पोस्टें भरी जाएंगी
  • डॉयरेक्टोरेट ऑफ डिज़ास्टर मैनेजमेंट खुलेगा, इसके साथ ही 34 पद भी भरे जाएंगे
  • युवाओं में नशीली दवाओं के दुरुपयोग की समस्या से निपटने के लिए नशीली दवाओं के दुरुपयोग से संबंधित अपराधों को और अधिक कठोर बनाने के लिए (हिमाचल प्रदेश संशोधन विधेयक) 2018 में लाने का फैसला लिया
  • IPH में विभिन्न पोस्टों पर भरें जाएंगे 25 पद
  • SC के फैसले को ध्यान में रखते हुए 59 स्थानों पर खुलेंगे शराब के वेंड्स