जयराम सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक 4 घंटे बाद खत्म हो चुकी है। बैठक में भाखड़ा बांधका मुद्दा चर्चा में रहा और रास्ता निकालने के लिए कैबिनेट मीटिंग में अहम निर्णय लिया। सरकार ने निर्णय लिया है कि भाखड़ा बांध प्रोजेक्ट पर लिया गया पैसा यदि पंजाब सरकार साथ में नहीं मोड़ सकती तो थोड़ा-थोड़ा करके वापिस कर दे।
इसके अलावा पंजाब सरकार दोनों राज्यों को बिजनेस द्वारा भी इस पैसे को वापस मोड़ सकती है। बैठक 2 बजे शुरू हुई थी औऱ बैठक में जयराम के सभी मंत्री मौजूद हैं। इसके अलावा कई मुद्दों हरी झंडी दी गई।
कैबिनेट में लिये गए फैसले…
- रघुनाथ मंदिर को सरकारी हस्तक्षेप से मुक्त किया
- कंडाघाट से कैथलीघाट तक फॉरलेन हाईवे पर चिन्हित पेड़ों को काटा जाएगा
- रिटायर्ड पटवारी और कानूनगो का कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर सर्विस चलती रहेगी, जब तक नए नहीं आ जाते
- हिमाचल प्रदेश पुलिस सर्विस क्लास-1 की 2 पोस्टें भरी जाएंगी
- प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर चर्चा, पुरानी सरकार की फिजूल खर्च को दर्शाया
- ठियोग-कोटखाई-खड़ापत्थर रोड को खुला करने के लिए राशि जारी
- पिछली सरकार की कैबिनेट बैठक को रिव्यू किया, एक्स-सर्विसमैन और सिविल कर्मचारियों को तनख्वा बहाल करने का निर्णय
- पहले शीतकालीन सत्र के लिए स्वीकृति दी है