हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक शाम 4 बजे रखी गई है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। लेकिन 9 दिसम्बर से धर्मशाला के तपोवन में शुरू होने जा रहे शीतकालीन सत्र के लिए यहां खाका तैयार किया जा सकता है। मुख्यतः सदन में किन-किन बिलों को रखा जाएगा इस पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की मंजूरी मिल सकती है। घटिया स्कूली वर्दी को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा की उम्मीद है।