<p>हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी किशन कपूर की जीत से प्रदेश सरकार में मंत्री का पद खाली हो गया। इसी बीच चुनावी गतिविधियों के बीच अनिल शर्मा के मंत्री पद से इस्तीफा देने पर प्रदेश में मंत्री पद खाली हो था। यानी की अब प्रदेश में 2 मंत्री पद ख़ाली हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जल्द भरने की बात कही है। इसके साथ ही एक उपसचेतक का पद भी भरा जाएगा, जिसपर नेताओं से विचार विमर्श हो सकता है।</p>
<p>इसी बीच ख़बर है कि इन दो मंत्री पद के लिए बड़ा खेल हो सकता है और इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष का पद पर भी फेरबदल हो सकता है। सूत्रों से मिली ख़बर के मुताबिक, मौजूदा अध्यक्ष राजीव बिंदल की जगह किसी और व्यक्ति को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है औऱ उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। सूत्र बता रहे हैं कि सरकाघाट से विधायक कर्नल इंदर सिंह की विधानसभा अध्यक्ष पर ताजपोश हो सकती है।</p>
<p>इसी के साथ कांगड़ा जिला से एक मंत्री बनना तय माना जा रहा है, जिनमें रमेश ध्वाला और राकेश पठानिया का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। इसके अलावा उपसचेतक के पद के लिए हमीरपुर से किसी नेता की लॉटरी लग सकती है। वैसे इस पद पर हमीरपुर सदर से विधायक नरेंद्र ठाकुर पहले ही दावेदारी कर चुके हैं, लेकिन यहां से विधायक कमलेश कुमारी को भी सरकार तरजीह दे सकती है।</p>
<p>सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश में राजनीतिक बैलेंस बनाकर चलने वाले हैं, जिसके चलते इस बार होने वाले बदलाव अहम रहने वाले हैं। बहरहाल, सभी पदों के लिए नेताओं ने मंत्री पद के लिए लॉबिंग शुरू कर दी है और आने वाले दिनों में ये देखना दिलचस्प होगा कि जयराम के कैबिनेट में किसकी लॉटरी लगती है और किसे उपसचेतक चुना जाता है। इसी के साथ विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर सबकी नज़र रहने वाली है।</p>
DigiLocker issues for disabled: मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को हिमालयन दिव्यांग…
Himachal Technical University convocation: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी…
PWD Multi-Task Workers ₹5000: हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग में नियुक्त करीब 4,800…
कांगड़ा एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक डिसड्रोमीटर से मौसम अध्ययन को मिलेगा नया आयाम भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम…
Himachal building map approval fees: हिमाचल प्रदेश में अब मकान या व्यावसायिक भवन निर्माण और…
Himachal snowfall forecast: हिमाचल प्रदेश में आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के सक्रिय होने का पूर्वानुमान…