हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव दोनों ही राजनीतिक पार्टियों के लिए आसान नहीं होने वाला। यहां अभी से निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन भरना शुरू कर दिया है, जिससे बीजेपी और कांग्रेस के कैंडिडेट्स का कुछ वोट ज़रूर कटेगा।
22 अप्रैल यानी नामांकन भरने के पहले दिन मंडी से 2 और शिमला से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। मंडी से शिव लाल ठाकुर, गुमान सिंह से नामांकन पत्र दाखिल किया है, जबकि शिमला से रवि से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया है।
कांग्रेस प्रत्याशी के लिए पहुंचे बड़े दिग्गज
कांग्रेस से शिमला प्रत्याशी धनी राम शांडिल कल यानी 23 अप्रैल को नामांकन भरने जा रहे हैं। उनके नामांकन पत्र में बड़े नेता और कांग्रेस प्रभारी शामिल होने के लिए सोमवार को शिमला पहुंच चुके हैं। बड़े दिग्गजों के शिमला पहुंचने पर प्रदेश महासचिव रजनीश किमटा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।