केंद्रीय मंत्री और यूपी के चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा मंगलवार को हिमाचल पहुंचे और आज से ही उन्होंने हमीरपुर से बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। हिमाचल पहुंचते ही उन्होंने कांग्रेस पर तीखे प्रहार किये और जीत का दावा ठोकते हुए हिमाचल फ़तह करने की बात कही।
नड्डा ने कांग्रेस पर हाइड्रो इंजीनियरिंक कॉलेज का काम में अडंगा अड़ाने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा इंजीनियरिंग कॉलेज के काम में अडंगा अड़ाया है। केंद्र में जब परिवर्तन हुआ तो इसका काम तेजी से आगे बढ़ने लगा, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस सरकार होने से एक बार फ़िर इंजीनियरिंग कॉलेज का काम लेट होता गया और बाद में कक्षाओं को शिफ़्ट कर दिया गया।
इसके साथ ही नड्डा ने कहा कि देश में 6 चरणों को चुनाव हो चुके हैं और सभी चरणों में बीजेपी के पक्ष में मतदान हुआ है। आख़िरी चरण बाकी रहा है जिसमें बीजेपी की लीड मिलने वाली है। हिमाचल में बीजेपी के सभी उम्मीदवार चौका लगाएंगे और हिमाचल की जनता भी उनपर पूरा विश्वास जताती है।