Follow Us:

विधायक ने दी सफाई, समर्थकों ने नहीं की नारेबाजी-सब गलतफहमी से हुआ

नवनीत बत्ता |

मुख्यमंत्री की शपथ समारोह के दौरान रिज मैदान पर नारेबाजी लगाने वाले विधायक विक्रम जरयाल के समर्थकों पर विधायक ने सफाई पेश की है। समाचार फर्स्ट के साथ बातचीत में भटियात से विधायक ने कहा कि शपथ समारोह के तुरंत बाद वे सचिवालय मुख्यमंत्री जयराम से मिलने चले गये थे। उन्हें जैसे ही पता चला तो वे तुरंत रिज मैदान पहुंचे और जो लोग नारे लगा रहे थे उन्हें चुप करवाया।

विक्रम जरयाल ने कहा कि तफ्तीश करने पर पत्ता चला की ये सब एक गलत-फहमी की वजह से हुआ था। जानबूझ कर मेरे किसी समर्थक ने नारेबाजी नहीं की औऱ ना ही उन्हें ऐसे कोई आदेश दिये गए थे। लेकिन फिर भी जिन लोगों ने नारे लगाए हैं उन्हें कुछ गलत-फहमी हुई थी।

गौरतलब है कि जयराम ठाकुर की शपथ समारोह ने विक्रम जरयाल के समर्थकों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की थी। समर्थकों ने समाचार फर्स्ट को बताया था कि वे विक्रम जरयाल के समर्थक हैं और चंबा को एक भी मंत्री ना मिलने पर ये विरोध प्रदर्शन हो रहा है। अब विधायक का गलत-फहमी कहकर इससे पल्ला झाड़ना कई सवाल खड़े कर रहा है। यहां तक की विधायक ने समर्थकों को आम लोगों को नाम तक भी दे दिया।

ये पढ़ें:- चंबा को नहीं मिला कोई मंत्री, रिज मैदान पर CM जयराम के खिलाफ नारेबाजी