सीएलपी मुकेश अग्निहोत्री ने एक बार फिर मुख्यमंत्री का कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। शनिवार को जारी बयान में अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर अब 'हेली सीएम' के नाम से पहचाने जाने लगे हैं। क्योंकि वे हवा में ही उड़ रहे हैं, जबकि प्रदेश की सड़कें लोगों के लिए गले का फांस बन रही हैं। सड़कों पर चलने से सड़कों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है न की हवा से…।।
अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में लगातार खराब सड़कों के कारण बसें दुर्घटना ग्रस्त हो रही हैं और प्रदेश के लोगों की मौत हो रही है। गत साल के आंकड़े भी सड़क हादसों का प्रमाण देते जान पड़ते हैं, जिनमें 500 से अधिक लोग मौत के मुंह में समा गए। राजधानी के बाकी हिस्सों में सड़कों पर तो सड़कों की हालत चलने लायक़ भी नहीं है। सरकार ने यहां अभी तक कोई काम नहीं करवाया औऱ न ही सड़कों के किनारे कोई सेफ्टी लगी है।