विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर हर फ़ैसले पर पलटने का आरोप लगाया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम सरकार हर दूसरे दिन में कोविड-19 को लेकर अपने फैसले बदल देती है। इससे पता चलता है कि जयराम सरकार पलटू सरकार है। सरकार इन फैसलों से प्रदेश की 70 लाख की आबादी को खतरे में डाल रही है।
मुख्यमंत्री की न तो अफसरशाही पर पकड़ है और ना ही कोई उनका ऐसा सलाहकार है जो इस महामारी में उनका सही ढंग से मार्गदर्शन कर सके। सरकार कोविड-19 से निपटने के लिए ठोस निर्णय नहीं ले पा रही है। जिसके चलते प्रदेश में लगातार कारोना के मामले बढ़ रहे हैं।