मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने लोहड़ी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि यह उत्सव हमें अपने प्रियजनों एवं मित्रों में खुशियां बांटने का अवसर प्रदान करता है, जो आपसी भाईचारे को और सुदृढ़ करता है। उन्होंने कामना की है कि यह उत्सव प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली तथा समृद्धि लाएगा।
वहीं, राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कामना की है कि यह त्यौहार प्रदेशवासियों के जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आएगा। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल ने भी प्रदेशवासियों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी और कहा कि इस दिन विशेषकर बच्चों द्वारा टोलियों में घर-घर जाकर लोहड़ी मांगने की परम्परा है और लोग भी बेसब्री के साथ बच्चों का इंतज़ार करते हैं तथा खुले मन से बच्चों की खुशीं का सम्मान करते हैं।