मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने शिमला में सरकार की उप्लब्धियां गिनाईं और कांग्रेस के महंगाई दिवस पर चुटकी ली। मोदी सरकार के कार्यकाल को शानदार बताते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस का महंगाई पर हंगामा बेवजह का हल्ला है, जबकि पिछले 70 सालों में उन्होंने इसपर कुछ नहीं किया।
नड्डा ने कहा कि कांग्रेस नकारात्मक सोच वाली पार्टी है, इसलिए उन्हें सरकार की कोई कामयाबी नहीं दिखती। खुद सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने ग़रीबों, किसानों और बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं किया और जब सत्ता से बाहर हो चुके हैं तो तिलमिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से अबतक सबसे ज्यादा काले धन का पर्दाफाश हुआ है और जो भगौड़ें हैं उनकी संपत्तियां जब्त हो रही हैं।
(आगे ख़बर के लिए नीचे स्क्रॉल करें…)
एम्स पर भी बोले स्वास्थ्य मंत्री
साथ ही जेपी नड्डा ने बिलासपुर में बनने वाले एम्स को लेकर बयान दिया और कहा कि अगले महीने तक एम्स का काम शुरू हो जाएगा। आगामी 48 महीनों में इसका काम पूरा होगा और लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।