कांगड़ा के फतेहपुर दौर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों को करोड़ों रुपये की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने 50 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी । फतेहपुर वज़ीर राम सिंह स्टैडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार बेहतर काम कर रही है। कोरोना काल में भी सरकार ने बेहतर सुविधाओं के आधार पर कोरोना पर अंकुश लगाने के साथ-साथ विकास कार्यों को भी लगातार जारी रखा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक प्रदेश के 12 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके हैं जिसकी प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी । सरकार के प्रयासों से ही आज हिमाचल प्रदेश राज्य वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया में नंबर एक पर है। 700 वेंटिलेटर भी हमारे अस्पतालों में लगाए जा चुके हैं। 1500 पीपीई किट भी तैयार की जारी हैं जो किसी भी आपदा के दौरान हमारे फ्रंट लाइन वर्कर के काम आएगी। विपक्ष ने ऐसा दौर नहीं देखा इसलिए ऐसी बातें करती रहती है।