6 मार्च यानी कल हिमाचल प्रदेश विधासनभा में बजट पेश होने वाला है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बजट पेश करेंगे जिसके लिए आज बजट को फाइनल टच भी दिया गया। मुख्यमंत्री ने एक बार फ़िर सारे बजट की समीक्षा की और अब कल सदन में बजट पेश किया जाएगा।
इसी बीच ख़बर है कि बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री 6 मार्च दोपहर बाद 3 बजे दिल्ली रवाना होंगे। हालांकि इसे ऑफिशियल मीटिंग का नाम दिया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई फैसला आ सकता है। मौजूदा वक़्त में सरकार के मंत्रिमंडल में अब 3 पद ख़ाली हो चुके हैं। ऐसे मंत्रिमंडल को लेकर विस्तार हाइकमान मुहर लगा सकता है।
इसी के साथ राज्यसभा के सदस्य को लेकर भी अंदरख़ाने चर्चा जारी है। कई वरिष्ठ नेताओं को सांसद के पद पर उतारने की बात भी कही जा रही है। अग़र मंत्रिमंडल से राज्यसभा के लिए कोई चेहरा उतरता है तो मंत्रिमंडल में एक और पद ख़ाली हो जाएगा। अभी तक मुख्यमंत्री के वापसी की अधिकारिक तारिख नहीं बताई गई है। लेकिन जब जयराम ठाकुर वापस लौटेंगे तो कई बदलाव हो सकते हैं।