मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दोपहर बाद गग्गल एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर सांसद शांता कुमार और तमाम मंत्रियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर पहुंचते ही वरिष्ठ नेता शांता कुमार का आशीर्वाद लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री वाया रोड धर्मशाला रवाना हो गये हैं।
इस दौरान सनौरा चौक पर कांगड़ा प्रत्याशी संजय चौधरी ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया और मुख्यमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया। इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सीधे धर्मशाला सर्किट हाउस रवाना हो गए हैं औऱ अब शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष को लेकर विधायकों से सलाह ली जाएगी और शीतकालीन सत्र को लेकर भी चर्चा होगी। गौरतलब है कि कल यानी 9 जनवरी को पहला शीतकालीन सत्र होने जा रहा है, जिसके प्रोटेम अध्यक्ष रमेश ध्वाला को चुना गया है।