मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र से मिलने उनके निजी आवास पहुंचे। दोनों नेताओं को बीच प्रदेश की पुरानी गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई। मुलाकात के बाद वीरभद्र सिंह ने भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जमकर कर तारीफ की और धूमल सरकार पर तंज कसा।
वीरभद्र सिंह ने कहा कि धूमल सरकार के दौरान बदला-बदली की भावना से सरकार चलती थी, लेकिन जयराम ठाकुर ईमानदार और अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं औऱ उनसे ये उम्मीद है कि ये सरकार ऐसा नहीं करेगी। जयराम के तारीफों के पुल बांधते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर एक काबिल व्यक्ति हैं और उनके नेतृत्व में प्रदेश ऊंचाइयों को छूएगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कि ये औपचारिक भेंट थी और जब भी नया मुख्यमंत्री बागडोर संभालता है तो वे पूर्व मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट करता है। इसी के चलते वे गुरुवार को वीरभद्र सिंह से मिले। उनके साथ बीजेपी नेता सुरेश भारद्वाज और महेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।