लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र हिमाचल में प्रचार के लिए जुटे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पांव में इनदिनों मोच आ गई है। मोच को ध्यान में रख़ते हुए पिछले कल बुधवार को भी उन्होंने कांगड़ा के सुलह और नगरोटा में अपना कार्यक्रम किया और घंटों खड़े होकर भाषण दिया। हालांकि, नगरोटा में मीडिया के साथ बातचीत करने वक़्त उन्होंने गाड़ी का सहारा भी लेना चाहा था, लेकिन किसी ने उन्हें पकड़ लिया।
इसी कड़ी में गुरुवार को भी मुख्यमंत्री ने अपना प्रचार जारी रख़ा और मंडी के कोटली में पहुंचे। लेकिन ज्यादा देर खड़े होने के बाद उनके पांव में दर्द बढ़ने लगा तो आज के कार्यक्रम में उन्होंने बैठकर अपना भाषण दिया। मंच पर ख़ासतौर पर उनके लिए माइक और बाकी तामझाम का बंदोबस्त किया गया था औऱ उन्होंने बैठकर की जनता को संबोधित किया।
जयराम ठाकुर ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों के लिए वोट अपील तो की ही है, लेकिन साथ-साथ मोदी सरकार का गुणगान और विपक्ष को जवाब भी दिया है। सुखराम परिवार की राजनीतिक गतिविधियों के बाद अनिल शर्मा पर उनके स्तर पर विचार जारी है।