Follow Us:

नकली गांधी पिता-पुत्र ने राष्ट्रीय सुरक्षा भी खतरे में डाली: CM

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और राहुल गांधी पर तीखे प्रहार किये। प्रचार अभियान के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि लुटेरे बाप-बेटे और उनके विदेशी रिश्तेदारों ने देश को बुरी तरह लूटा और अपने ऐशो-आराम के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरे में डाल दिया। अपने ऊंचे खानदान की अकड़ में ये लोग खुद को सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर समझते हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि यह तथ्य जगजाहिर हो चुका है कि प्रधानमंत्री रहते हुए राजीव गांधी ने भारतीय नौसेना के जंगी जहाज INS विराट और नौसेना के हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल एक समुद्री टापू पर दस दिन तक परिवार के साथ मौज-मस्ती करने के लिए किया। इस दौरान उस संवेदनशील जंगी जहाज पर उनके विदेशी ससुराल वाले भी मौजूद थे। यह वह समय था जब जंगी जहाज विराट को भारतीय जल सीमा की सुरक्षा के लिए दक्षिणी क्षेत्र के समुद्र में तैनात किया गया था।

उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं जिन्होंने पांच साल के कार्यकाल में एक दिन भी छुट्टी नहीं ली। उन्होंने होली, दिवाली और रक्षाबंधंन जैसे महत्वपूर्ण त्योहार भी सीमाओं पर तैनात सैनिकों के बीच जाकर मनाए। दूसरी तरफ राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री पद का दुरूपयोग करके जंगी जहाज को दस दिन तक मौज-मस्ती के लिए इस्तेमाल करके सीमाओं की सुरक्षा खतरे में डाली।

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के पद के सपने देख रहे राहुल गांधी ने भी राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर नुक्सान पहुंचाया। जब डोकलाम में भारतीय सेना चीनी सेनाओं के सामने डट कर खड़ी थी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन पर कूटनीतिक दवाब बना रहे थे, राहुल गांधी रात के अंधेरे में चीनी राजदूत के घर पर गुप्त बैठकें कर रहे थे। यह बात उजागर होने पर राहुल ने इसका खंडन किया। लेकिन चीनी दूतावास ने खुद पुष्टि कर दी कि उनके राजदूत से राहुल गांधी ने गोपनीय भेंट की थी।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आतंकवादियों के समर्थन वाले और सेना के पराक्रम को चुनौती देते बयानों की तारीफ ये आतंकवादी खुलेआम करते हैं। भारत से ज्यादा राहुल गांधी की लोकप्रियता पाकिस्तान में है। रही बात बाकी विपक्षी नेताओं की तो उनमें न तो ईमानदारी है और न ही विजन। इसलिए देश के सामने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी के अलावा कोई और उपयुक्त विकल्प नहीं है।