विदेश दौरे पर गए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को जर्मनी के डॉक्टर वोल्कल विसि़ग से मुलाक़ात की। मुलाक़ात में हिमाचल प्रदेश के निवेश को आकर्षित करने के बारे में चर्चा हुई। इसके साथ जयराम ठाकुर ने उन्हें धर्मशाला में होने वाली इन्वेस्टर मीट के लिए भी आमंत्रित किया।
वहीं, डॉक्टर वोल्कर ने भी संभावित सहयोग के लिए हिमाचल प्रदेश के साथ समझौता ज्ञापन में प्रवेश करने के लिए दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने टिकाऊ और विश्वस्तरीय बुनियादी ढाँचे के निर्माण के लिए जर्मनी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक की बेहतर समझ रखने के लिए मुख्यमंत्री को फिर से राइनलैंड आने का निमंत्रण दिया। इससे पहले, फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर कल फ्रैंकफर्ट में भारत के महावाणिज्य दूत सुश्री प्रतिभा पारकर ने मुख्यमंत्री और अन्य लोगों की अगवानी की।