मंडी के बल्ह में इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर हो रहे विरोध पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक बार आहत हुए हैं। सराज में मीडिया को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि अग़र ऐसे ही विरोध होता रहा तो मंडी में कभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं बन पाएगा। बल्ह में लोगों इसमें सहयोग देना चाहिए। इसके आने से जहां पर्यटन विकास को नए पंख लगेंगे, वहीं रोजगार के अवसर भी खुलेंगे।
जयराम ठाकुर ने साफ लहज़े में कहा कि अग़र इस बार एयरपोर्ट का काम शुरू नहीं हुआ तो मंजी को ये सौगात शायद कभी नहीं मिल पाएगा। भविष्य में शाय़द ही इसपर कोई विचार हो और फिर शायद ये प्रोजेक्ट मिले या नहीं इसका भी कोई कन्फ्रेमशन नहीं। जयराम ठाकुर का साफ तौर पर यही कहना था कि उनके बाद शायद मंडी को कोई पूछने वाला नहीं है। इसलिये लोग उनके रहते बड़े प्रोजेक्ट्स में सहयोग दें।
साथ ही जयराम ठाकुर ने फोर लेन विस्थापितों को भी हर हक़ दिलाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि विस्थापित हुए लोगों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। सरकार ने विस्थापितों की अधिकतर मांगों पर हामी भर दी है। जो जायज मांगें शेष बची हैं, उन पर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा।