Follow Us:

चीन से बढ़ रही तनातनी पर बोले CM, किसी तरह की घुसपैठ नहीं होगी बर्दाश्त

बीरबल शर्मा |

चीन से बढ़ रही तनातनी के बीच मुख्यमंत्री ने बयान दिया है। मंडी के पत्रकारों से बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा कि चीन की हरकतों को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से सजग है और यहां पर किसी भी प्रकार की घुसपैठ को बर्दाशत नहीं किया जाएगा। चीन की घुसपैठ का जिक्र करना उचित नहीं होगा। केंद्र की ऐजेंसियों ने चीनी मूल के एक व्यक्ति को पकड़ा है जिसके कुछ और लोगों के साथ तार जुड़े हैं। ऐजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। इस पूरे मामले को लेकर सरकार पूरी तरह से सजग है और यहां ऐसी कोई परिस्थिति पैदा नहीं होने दी जाएगी।

वहीं उन्होंने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि अब कोरोना का बहाना नहीं चलेगा और विकास कार्यों की गति में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस वक्त पूरा विश्व कोरोना के संकट से जूझ रहा है और हमें पूरी सावधानियां और ऐहतिआत बरतते हुए काम करना होगा। मंडी शहर को नगर निगम का दर्जा देने को लेकर सीएम ने कहा कि मॉनसून सत्र में इसपर चर्चा की जाएगी और उसके बाद ही आगामी निर्णय लिया जाएगा।