करीब 2 हफ्ते बाद कोरोना से जंग जीत कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वापस काम पर लौट आए हैं। पहले ही दिन सचिवालय में मुख्यमंत्री ने कोविड-19 को लेकर अधिकारियों से बैठक की और सर्दी के मौसम में कोरोना के मामले ज्यादा ना बढ़े इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए। जयराम ठाकुर ने कहा कि देश में अब पहले के मुकाबले करोना के मामलों में कमी आई है। हिमाचल प्रदेश में भी यह आंकड़ा दिन प्रतिदिन नीचे आ रहा है। साथ ही प्रदेश में रिकवरी रेट भी बहुत अच्छा है लेकिन फिर भी हमें अभी भी ऐहतिहात बरतने की जरूरत है।
डॉ राजन सुशांत की पार्टी को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में इससे पहले भी कई पार्टियां आई और चली गईं। इसलिए हिमाचल प्रदेश में तीसरे दल का कोई जनाधार नहीं रहा है ना ही आगे होगा। बाकी डॉ राजन सुशांत के बारे में प्रदेश की जनता भली भांति जानती है। हिमाचल प्रदेश में गांजे को लेकर उद्धव ठाकरे के ट्वीट पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है। ऐसे में उद्धव ठाकरे का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है।