वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। इसी बीच हिमाचल के मुख्यमंत्री भी दिल्ली में प्रचार के लिए डटे हैं और उन्होंने भी अपने बयान में एक तरह से अनुराग ठाकुर और बाकी बीजेपी नेताओं के बयान का समर्थन किया। ये सब बयान बाजी CAA औऱ NRC को लेकर शाहीनबाग में हो रहे प्रदर्शन और हड़ताल पर किये जा रहे हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि शाहीन बाग में अब तो पत्रकारों को भी आने की इजाजत नहीं है। लेकिन इन लोगों को याद रखना चाहिए कि अगर भारत में रहना है तो भारत की ही बात करनी पड़ेगी और कोई मुद्दा नहीं चलेगा। याद रहे कि वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने चुनावी रैली के दौरान गोली मारने के नारे लोगों से लगवाए थे।