Follow Us:

अमित शाह के सामने CM का जोरदार भाषण, 2 साल के कार्यकाल को गिनाया

पी. चंद |

सरकार के 2 साल के जश्न पर मुख्यमंत्री के तेवर काफी तेज तर्रार दिखाई पड़े। शीर्ष नेतृत्व के सामने एक बार फिर मुख्यमंत्री ने हिमाचल में अपने कार्यकाल को गिनाया औऱ केंद्रीय अमित शाह का आभाव व्यक्त किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि जो जिम्मेदारी राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें सौंपी इस जिम्मेदारी को निभाते हुए ये 2 साल बीते। एक सालपूरा होने पर पीएम मोदी धर्मशाला आए और आज सौभाग्य है कि 2 साल पूरा होने पर गृह मंत्री यहां पहुंचे। 2 सालों में हिमाचल के सभी 68 क्षेत्रों में जाना हुआ।

प्रदेश भले ही छोटा राज्य है लेकिन कई क्षेत्रों में ये देश भर में आगे है। कई योजनाएं शुरू की वह पूरी की क्योंकि लोगों ने उनका साथ दिया यही वजह है कि लोकसभा चुनाव के बाद उपचुनाव भी भाजपा ने जीता। हिमाचल कई विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है लेकिन केंद्र ने प्रदेश की भरपूर मदद की। हिमाचल सरकार ने 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए पेंशन, लोगों के घर द्वार जनमंच शुरू किया गया। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से तीन माह में ही 30 हज़ार शिकायतों का निपटारा किया गया। हिम केयर के माध्यम से 55 हज़ार लोगो का एक साल में ईलाज किया। उज्जवला योजना, सहारा योजना, जैसी कई योजनाएं लोगों के लिए मददगार साबित हो रही हैं।