Follow Us:

‘बंदरों की मारने में जुड़ी हैं धार्मिक भावनाएं, सरकार जल्द निकालेगी हल’

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में बंदरों को वर्मिन(मनुष्य के लिए नुकसानदायक) घोषित कर दिया गया है और मारने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। लेकिन उनके मारेगा कौन और कैसे मारेगा… इसपर अभी भी सवाल बना हुआ है। इस पर हिमाचल प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर ने भी चिंता जताई है और कहा कि अपने स्तर पर लोग इन्हें मार रहे हैं लेकिन कई जगहों पर विरोध भी हो रहा है। इनको मारने में धार्मिक भावनाएं भी आड़े आ रही हैं। सरकार अधिकारियों के साथ जल्द बैठक कर मामले का कोई समाधान निकालेगी।

वहीं, जयराम ठाकुर ने सीपीआईएम द्वारा एचआरटीसी एमडी कार्यालय के बाहर बसों की कमी को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन को राजनीतिक मंशा से करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बसों की इतनी भी ज्यादा कमी नहीं है कि लोगों को आंदोलन करना पड़े। सरकार ने अधिकारियों को ऐसे रूटों पर जहां बसों की कमी है, वहां पर अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ने शिमला में सभी विभागों के सचिवों के साथ बैठक कर विभागों के कार्यों की समीक्षा की और आगामी योजनाओं की रुपरेखा तैयार की।