मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संपर्क स्मार्टशाला कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि ये कार्यक्रम गणित और अंग्रेजी विषयों में प्रदेश के सभी प्राथमिक स्कूल्स में लागू किया जाएगा। वर्तमान युग में बढ़ते कॉम्पटीशन के कारण यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जाए और उनमें सीखने की क्षमता भी बढ़ाई जाए, ताकि वे प्रतिस्पर्धी दुनिया के लिए स्वयं को तैयार कर सकें।
इस योजना का प्रमुख उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और छात्रों में सीखने के क्षमता को बढ़ाना है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की है कि यह स्मार्ट-किट निश्चित रूप से राज्य के लाखों छात्रों के लिए वरदान सिद्ध होगा। संपर्क स्मार्टशाला अंग्रेजी और गणित विषयों में सीखने में आने वाली बाधाओं को दूर करने और पाठशालाओं में लर्निंग आउटकम को बेहतर बनाने में भी सहायक सिद्ध होगी। इस कार्यक्रम से शिक्षकों को भी सहायता मिलेगी।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सीवी रमन वरचुअल क्लास रूम को राज्य में शुरू किया जाएगा, जिससे प्रौद्योगिकी के माध्यम से छात्रों को शिक्षण की बेहतर सुविधाएं प्रदान होंगी। मुख्यमंत्री ने स्कूलों में शिक्षा प्रणाली की निगरानी करने के लक्ष्य से 'शिक्षा साथ मोबाईल ऐप' का भी शुभारम्भ किया। यह ऐप ऑफलाईन भी कार्य करेगी।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इस अवसर पर स्मार्टशाला किट जारी करते हुए कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्ता शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस उद्देश्य के लिए टेक्नॉलजी का अधिकतम इस्तेमाल सुनिश्चित किया जा रहा है।