Follow Us:

अपराधियों से निपटने कि लिए पुलिस को होना होगा हाईटेक: CM

पी. चंद |

अखिल भारतीय विज्ञान कांग्रेस अधिवेशन इस बार शिमला में हो रहा है। 46वीं अधिवेशन का शुभारम्भ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल पुलिस आधुनिक तकनीक से लेस है, लेकिन इसके बावजूद भी अपराधी अपराध करने के नए-नए तरीके खोज रहे हैं। उनसे हाईटैक होना पुलिस के लिए पहली बड़ी चुनौती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे भी बड़ी चुनौती आज नशे से युवा पीढ़ी को बचाने की है। आज का युवा नशे की गिरफ्त में है जो की एक चिंता का विषय है। युवाओं को नशे की गर्त से निकालने के लिए पुलिस का अहम रोल है। पुलिस को जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से इस जंग को जीतना होगा।

ग़ौरतलब है कि दो दिन तक चलने वाले इस अधिवेशन में पांच विषयों पर चर्चा की जाएगी। सोशल मीडिया एवम विधि प्रवर्तन, मामलों में अन्वेषण का प्रबंधन, सूचना सुरक्षा, क्रिप्टो करंसी व इसकी चुनोतीयां और नशीले पदार्थो की खेती के संबंध में निवारण प्रवर्तन पर देश भर में सभी राज्यों के 100 उच्च अधिकारी भाग ले रहे हैं।